रामेश्वर हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।हिम्मटसर गांव में करीब सात माह पूर्व आपसी विवाद के चलते रामेश्वर बिश्नोई की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य साजिशकर्ता जीवराज बिश्नोई को पुलिस ने मंगलवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 10 मई को अलसुबह हिम्मटसर में ढ़ाणी में सो रहे रामेश्वर बिश्नोई की गाडि़यों में सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।


इस मामले में पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार करजेल भिजवा चुकी है, लेकिन इस षड़यंत्र का मास्टर माइंड कवंलीसर नागौर निवासी हाल जयपुर के मालवीय नगर में रहने वाला जीवराज पुत्र कोजाराम बिश्नोई फरार चल रहा था। पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। पुलिस टीम ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर सोमवार रात्रि को उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह था पूरा मामला

आरोपी जीवराज बिश्नोई के पुत्र ओमप्रकाश की शादी हिम्मटसर निवासी मृतक रामेश्वर बिश्नोई की बहन गीता के साथ हुई थी, लेकिन ओमप्रकाश मानसिक रुप से विक्षिप्त होने के कारण उसकी पत्नी गीता ससुराल नहीं जा रही थी। आरोपी जीवराज उसे जबरन ससुराल ले जाना चाहता था।

इस दौरान गीता की दूसरी जगह शादी करने का संदेह होने पर आरोपी में नाराजगी हो गई और उसने पुत्रवधू गीता के भाई रामेश्वर बिश्नोई को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और अपने भाई शिवनारायण व भतीजे सुनील को साथ लेकर षड़यंत्र रचा। बाद में नौ मई की रात्रि को आरोपी ने हिम्मटसर पहुंचकर रात्रि के समय योजनाबद्ध तरीके ढ़ाणी में सो रहे रामेश्वर बिश्नोई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक रामेश्वर के पिता हजारीराम बिश्नोई ने पूरे घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*