बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर धमकी देना व गाड़ी छीनकर ले जाने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में जैन मंदिर के पास भीनासर निवासी पवन सेठिया पुत्र विमल कुमार सेठिया ने एक नामजद सहित दो-तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई महावीर प्रताप सिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट दी कि 25 अक्टूबर 2022 को धोबी तलाई निवासी आवेश खान व दो-तीन अन्य व्यक्ति काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से शीतला माता मंदिर के पास उसका रास्ता रोका और मारपीट की तथा धमकियां दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपी उससे गाड़ी छीनकर ले गये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 392, 323, 341, 504, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।