बीकानेर। विद्युत रख-रखाव एवं ट्री ट्रिमिंग के लिए 12 जनवरी को दो अलग अलग स्थानों में दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी के सहायक अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार चोपड़ा बाड़ी, महावीर चौक, करनानी मोहल्ला एंव गंगाशहर का क्षेत्र में प्रात: 8:00 से 10:00 बजे तक तथा प्रात: 10:00 से 01:00 बजे अग्निशमन के पीछे, सुथारों का शमशान,मुरलीधर व्यास कॉलोनी-ई व एफ ब्लॉक एंव विवेक बाल निकेतन स्कूल का क्षेत्र में विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी।