बीकानेर। कीटनाशक के सेवन से विवाहिता की मौत हो जाने के बाद पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति, जेठ, ससुर व सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामला कोलायत थाना क्षेत्र के झझु गावं की रोही का है। जहां पंजाब एक परिवार यहां रहकर कृषि कार्य करता है। छह जनवरी को कविता पत्नी रवि ने स्प्रे खा लिया था। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान कविता की मृत्यु हो गई। अब मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री कविता को उसके पति रवि, जेठ निर्मल, सासछीदी देवी व ससुर किसनराम ने षड्यंत्रपूर्वक हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, परिवादी का आरोप है कि उसकी पुत्री कविता की दो वर्ष पूर्व शादी पंजाब में हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तो ठीक रहा, उसके बाद उसकी पुत्री को पति, जेठ, सास व ससुर दहेज की मांग करने लगे और इसको लेकर उसे प्रताडित किया। दहेज को लेकर पूर्व में दो बार कविता को घर से भी निकाल दिया था।