नो व्हीकल जोन होगी तोलियासर भैरूं जी की गली
बीकानेर, 10 जनवरी। सम्भागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार तोलियासर भैरूजी की गली को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
आमजन की सुविधा के मद्देनजर संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि तोलियासर भैरूं जी की गली के दोनों तरफ से सभी प्रकार के व्हीकल्स का प्रवेश वर्जित रहेगा। तोलियसर गली में आमजन किसी वाहन का उपयोग नहीं कर सकेंगे तथा केवल पैदल आवाजाही ही हो सकेगी। इसके लिए गली के दोनों तरफ व्हीकल नो एंट्री का बोर्ड लगाया गया है तथा साथ ही दोनों तरफ गार्ड को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त गली क्षेत्र में दुकानों के आगे लगे हुए पाटे हटाए गए। भविष्य में किसी दुकानदार को दुकान के आगे पाटा लगाने की अनुमति नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने गत दिवसों में तोलियासर भैरूजी की गली में निरीक्षण किया था।