आदतन अपराधियों पर पुलिस सख्त, पिस्तौल 4 जिंदा कारतूस सहित दो गिरफ्तार, दो गाड़ी जब्त

0
बीकानेर बुलेटिन




अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में पुलिस ने अब ग्रामीण क्षेत्र में भी धरपकड़ शुरू कर दी है। लूणकरनसर में पुलिस ने अवैध पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस और अवैध देशी शराब के करीब ढाई हजार पव्वे दो वाहन दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दो अलग अलग कार्रवाई में पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है।


लूनकरनसर पुलिस ने एक कार्रवाई में रुणियाबड़ा बास निवासी भगवानाराम पुत्र भंवराराम जाति जाट को गिरफ्तार किया है। महज 23 साल के इस युवक के कब्जे से बिना लाइसेंस व परमिशन के पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस एवं अवैध देसी शराब के 528 पव्वे स्कार्पियो गाडी सहित बरामद किए हैं।

लूणकरनसर पुलिस एक अन्य टीम ने सीताराम पुत्र बालाराम जाति जाट को गिरफ्तार किया है। महज 30 साल का सीताराम नापासर के आसेरा का रहने वाला है। उसके कब्जे से अवैध देसी शराब के 1920 पव्वे सहित एक बोलेरो कैम्पर बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया।

आदतन अपराधियों पर सख्ती

आदतन अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों अवैध रूप से शराब बेचने का काम करते हैं, वहीं इनमें एक के पास हथियार भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से युवकों के पास अवैध हथियार और कारतूस होने की रिपोर्ट पुलिस को मिलती रही है। ऐसे में अब सख्ती से कार्रवाई शुरू की गई है। लूणकरनसर में थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह, बजरंग लाल, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र कालेर, ओम प्रकाश, विद्याधर, चंद्रपाल व संग्राम सिंह के नेतृत्व में बनी टीम बनी है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*