बीकानेर। अधेड़ पर किया जानलेवा हमला, तलवार, डंडे व सरियों से किए वार, सदर थाना पुलिस ने भैंसाबाड़ा क्षेत्र निवासी विकास राजपूत उर्फ बिट्टू पुत्र डूंगर सिंह तथा 6-7 अन्य लोगों के खिलाफ विनोबा बस्ती निवासी घनश्याम वाल्मीकि उर्फ पप्पू की हत्या करने की नीयत से पप्पू पर तलवार, सरिया, पाइप व बांस के डंडो से पीटने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती व नगर निगम भंडार के पीछे विनोबा बस्ती निवासी घनश्याम वाल्मीकि उर्फ पप्पू पुत्र लालमणि ने बुधवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने मंगलवार 24 जनवरी की रात 10 बजे चौखूंटी ओवर ब्रिज के पास उस पर जानलेवा हमला किया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा अजा-जजा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ सदर शालिनी बजाज द्वारा की जा रही है।