बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर ऊंट गाड़े और कार में हुई आमने-सामने की टक्कर में दो जने घायल हो गए। दोनों घायल ऊंट पर सवार थे, जबकि कार चालक को ज्यादा चोट नहीं आई। समझौता होने के कारण नापासर पुलिस ने हाइवे पर हुए इस एक्सीडेंट की एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।
गुरुवार देर रात बीकानेर-जयपुर हाइवे पर सड़क पर ऊंट गाड़े जा रहे थे, जिस पर सामान लदा हुआ था। दो ऊंट गाड़े थे और दोनों पर सवारी थी। सामान भी लदा हुआ था। ऐसे में जयपुर की तरफ से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों ऊंट कार की चपेट में आ गए। ऊंट के गंभीर चोट आई, वहीं दोनों पर सवार ऊंट मालिक भी सड़क पर गिर गए। ये दोनों पूनरासर गांव के हैं, जिसमें एक का नाम मालाराम बताया जा रहा है। वहीं कार चालक जयपुर से बीकानेर की ओर आ रहा था। वो जयपुर का ही बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के साथ ही एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंच गई, जहां से दोनों घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। देर रात भाजपा नेता मुकेश ओझा सहित कुछ लोग श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर आ रहे थे। उन्होंने घायलों को एक एंबुलेस से बीकानेर रवाना किया। इस दौरान कई गाड़ियों ने मौके पर रुककर घायलों को बचाने का प्रयास किया।
हादसे में दोनों ऊंट गाड़े पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। रास्ते से मलबे को हटाकर हाइवे पर फिर से यातायात शुरू किया गया।