बीकानेर। सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में खाजूवाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 16 दिसंबर से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ कि एक युवक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लिया और खाजूवाला सीओ विनोद कुमार के सुपरविजन प्रोबेशनर उपनिरीक्षक मुकेश के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकाने की कोशिश करने वाले शख्स की तलाश शुरू की। पुलिस ने जांच पड़ताल कर हुए आरोपी की पहचान माधोडिग्गी निवासी 23 वर्षीय सुनील कुमार उर्फ लाडला सोनू पुत्र रामेश्वरलाल नायक के रूप में कर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक लड़की से उसकी दोस्ती हुई, जिसने कुछ समय पहले उससे संपर्क तोड़ कर अन्य युवक से जुड़ गई।ऐसे में उसने उस युवक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेट, धमकाने जैसी नकारात्मकता का प्रचार करने वालों पर त्वरित पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।