बीकानेर। बीकानेर से इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर मोनालिसा हत्याकांड से जुड़ी सामने आ रही है। मोनालिसा की हत्या के मामले में आरोपी भवानी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी एएसपी अमित कुमार ने भवानी सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बता दें कि दो साल पहले कोरोना काल में मोनालिसा की जयपुर में मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोरोना से मौत होना बताया गया। यहां तक कि मोनालिसा का शव भी परिजनों को दिखाया नहीं गया। कुछ दिन पूर्व डीजी के आदेश पर बीकानेर के सदर थाने में हत्या का मुकदमा हुआ। जांच एएसपी अमित कुमार बुडानिया को दी गई। अमित कुमार ने जांच करते हुए इस रहस्यमी पुराने मामले में सबूत जुटाए। जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर बुडानिया ने भवानी सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि जयपुर रोड़ की एक कीमती जमीन को हड़पने के लिए हत्या की साज़िश रची गई। भवानी सिंह पहले से शादीशुदा था। उसके एक पुत्र था, इसके बावजूद उसने मोनालिसा से विवाह रचाया। उसके अन्य झंझट भी बताए जाते हैं। जमीनों की हेराफेरी के इस कथित खेल में कई नामी चेहरों के शामिल होने का भी आरोप है। वहीं पंचशती सर्किल स्थित एक बड़े प्रतिष्ठान के मालिक का भी इस जमीन विवाद से रिश्ता बताया जा रहा है। ये रिश्ता कितना गहरा है, इसका रहस्योद्घाटन जांच में ही होगा।