बीकानेर। लूणकरनसर राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर हंसेरां गांव के समीप कंवरसेन नहर की पुलिया के पास शनिवार शाम ट्रक व मोटरसाइकिल की भिड़न्त में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। एएसआई पूर्णाराम के अनुसार पुलिया के समीप शनिवार शाम करीब सात बजे ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक जगदेववाला निवासी बन्तोष (32) पुत्र पप्पूराम बावरी गंभीर घायल हो गया। वह लूणकरनसर से बीकानेर की तरफ अपने गांव जगदेववाला जा रहा था। जिसे एम्बुलेंस की मदद से लूणकरनसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पिकअप-बाइक की टक्कर, एक की मौत
दूसरा मामला पूगल थाना क्षेत्र में शनिवार को पिकअप व बाइक की टक्कर से हो गई, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।
पूगल एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि कानासर निवासी मघाराम (25) पुत्र त्रिलोक नायक, प्रेम (21) पुत्र गोविंदराम बाइक पर छतरगढ़ की तरफ जा रहे थे। तभी नूरसर के पास छतरगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आई पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मघाराम व प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां प्रेम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल का ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है।