बीकानेर।जिले के जसरासर पुलिस थाने में दिनांक 11 दिसंबर को पीडि़त युवती ने अभियोग दर्ज करवाकर पुलिस को बताया कि सीताराम ने उसके फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बीकानेर रेंज पुलिस द्वारा महिला अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुुलिस थाना जसरासर टीम ने 27 वर्षीय आरोपी सीताराम सुथार को पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर से दस्तयाब कर जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया। आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में विशेष योगदान पुलिस थाना जसरासर के सतीश कुमार कानिस्टेबल का रहा।