बीकानेर। नोखा सुरपुरा में एक व्यक्ति व उसकी पुत्रियों के साथ कुछ लोगों द्वारा जातिसूचक गाली गलौच व मारपीट करने का मामला रविवार को थाने में दर्ज कराया गया।
पुलिस के मुताबिक सुरपुरा निवासी बंशीलाल मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में रहता है। 28 अक्टूबर की दोपहर में ऊंटगाड़े से घरेलू सामान लेकर घर के सामने पहुंचा, तो उस समय शवयात्रा आ रही थी। उसने भागकर घर का गेट खोला और ऊंटगाड़े को अंदर डालने लगा। इतने में ही शवयात्रा में शामिल गांव के रामचंद्र, मोडाराम, जेठाराम, राजूराम सहित 5-7 अन्य लोगों ने उसे रोककर जातिसूचक गालीगलौच करते हुए मारपीट करने लगे। जिससे वह घायल हो गया। उसका बीच-बचाव करने आई तीन पुत्रियों के साथ मारपीट करते हुए उनकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया गया।