बीकानेर। आये दिन शहर में फाययिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे है इसी को रोकने के लिए बीकानेर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर काम कर रही है। ऐसे ही गंगाशहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक काली माता मंदिर के पास अवैध तरीके से पिस्टल लेकर घुम रहा है।
इस पर पुलिस के रणजीत सिंह सउनि ने मौके पर दबिश देकर जयकिशन पुत्र रामनारायण जाट निवासी नौरंगदेसर को दबोचा उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पिस्टल मय कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच लाभूराम सउनि को दी गई है।