राजू ठेहट हत्याकांड का बीकानेर कनेक्शन, बीकानेर से भेजे गए थे रुपए,दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड के तार बीकानेर से जुड़ते जा रहे हैं। बीकानेर के एक बैंक से ही राजू ठेहट की हत्या करने वालों को रुपए ट्रांसफर किए गए थे। इसका सुराग मिलने के साथ ही पुलिस ने रुपए भेजने वाले का पता लगाना शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के लिए बैंक का डीवीआर तक पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

करीब डेढ़ महीने पहले हरियाणा के शूटर जतिन को चालीस हजार रुपए बीकानेर से ट्रांसफर किए गए थे। अब ये पता लगाया जा रहा है कि ये चालीस हजार रुपए क्यों और किसने ट्रांसफर किए थे। बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित एक ई-मित्र केंद्र से ये रुपए ट्रांसफर किए गए थे। ऐसे में इस ई-मित्र तक पुलिस पहुंच गई है। यहां का रिकार्ड कब्जे में लिया गया है। सीकर पुलिस इस मामले बीकानेर आई थी। उनके साथ बीछवाल पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 

अभी अभी श्रीडूंगरगढ़ से दाे लोगों को पकड़ा गया है दोनों की हत्याकांड में भूमिका सामने आ रही। आरोपी को सीकर पुलिस के हवाले किया गया है। गणेश ओझा व राकेश ओझा निवासी बिग्गा दोनों आरोपियों को लेकर सीकर पुलिस हुई रवाना हो गईं है।पुलिस सूत्रों की मानें, तो गैंगस्तर रोहित गोदारा की फेसबुक आइडी बाना का गणेश ऑपरेट कर रहा है। राजू ठेहट की हत्या के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट संभवत: गणेश ने ही पोस्ट की थी। पुलिस इस बारे में पूरी बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है।


हत्याकांड में शामिल था जतिन

दरअसल, जतिन हरियाणा का रहने वाला है, उसी ने राजू ठेहट हत्याकांड में गोली चलाई थी। पुलिस ने उसका रिकार्ड देखा तो बैंक में चालीस हजार रुपए की एक एंट्री बीकानेर से पाई गई। तब पता चला कि बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित एक ई मित्र से उसे चालीस हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

रोहित गोदारा भी बीकानेर से

इसी हत्याकांड में एक और नाम भी बीकानेर से आया था। लूणकरनसर के रोहित गोदारा ने हत्या के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कहा कि राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी वो ले रहा है। हालांकि बाद में रोहित ने इस पोस्ट को हटा दिया था। पुलिस ने लूणकरनसर स्थित राजू ठेहट के घर पर भी चौकसी बढ़ा दी थी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*