आज यहां पहुंचे पीले पंजे, दिखने लगी 20 फुट की सड़क

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में संभागीय आयुक्त के निर्देशों पर पिछले दो तीन महिनों से अतिक्रमण तोडने की कार्यवाही जोरोंशोरों पर चल रही है । इसी क्रम में मंगलवार को सुबह निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोर्ट के पास एसबीआई बैक के पास दुकानों के आगे बने अतिक्रमणों को तोड़ा । अतिक्रमण तोडने से करीब 20 फुट की सडक़ खुलकर सामने आ गई हैं । ऐसे कई इलाके है जहां आमजन ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर जगह रोक रखी है । जिससे सड़कें छोटी हो गई है और यातायात की दबाब भी बढ़ रहा।


दूसरी कार्यवाही यूआईटी प्रशासन की ओर से रानी बाजार चोपड़ा कटला स्थित बंगाली मंदिर रोड़ पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि रोड मकान व दुकाने बनाकर अतिक्रमण कर रखा था, जिसको जेसीबी मशीन के सहारे तोड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान यूआईटी प्रशासन के साथ-साथ कोटगेट पुलिस का जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*