बीकानेर में चोरी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है। जय नारायण व्यास थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है।
तिलक नगर ठाकुर जी मंदिर के पास के निवासी दिपक कुमार ने इस संबंध में जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज करवाया है। दिपक कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज कर बताया कि वह 30 नंवबर को शाम को नापासर शादि में गया हुआ था। सुबह जब वापिस आया तो घर के ताले टुटे हुए थे। दिपक ने रिपोर्ट में बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर से 5 चांदी की पायल तथा करीब तीन तोले का सोने का सामन सहित 80 हजार नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सउनि भानिराम को सौपी है।