बीकानेर। आजकल सिरफिरे लोग पुलिस को झूठी वारदातें बताकर छकाने लगे हैं। श्रीडूंगरगढ़ में मंडी व्यापारी के साथ 22 लाख की लूट की वारदात भी मनगढ़ंत निकली। श्रीडूंगरगढ़ मंडी के व्यापारी लिखमादेसर निवासी भागीरथ पुत्र सुखराम नाथ ने रात को पुलिस को लूट होने की सूचना दी थी। बताया कि वह मंडी से निकलकर घर जा रहा था। इसी दौरान ठुकरियासर के मोड़ पर एक मोटरसाइकिल गिरी दिखी। कार रोकी कर शीशा नीचे किया तो दो युवक आए, आंखों में मिर्ची डालकर 22 लाख रूपए लूट ले गए।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। रातभर पुलिस इधर उधर भागती रही। सुबह एएसपी सुनील कुमार भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। जांच में कहीं भी लूट का कोई क्लू ना मिलने पर कुछ देर पहले व्यापारी से ही पूछताछ की गई। व्यापारी ने आखिर कबूल कर लिया कि लूट हुई ही नहीं थी।
एएसपी सुनील कुमार ने बताया कि भागीरथ की श्रीडूंगरगढ़ मंडी में 172 नंबर दुकान है। गुरू हंसोजी नाम से फर्म भी है। व्यापारी का कहना है कि उस पर कर्जा हो रखा है। इसलिए मजबूरन लूट की कहानी रचनी पड़ी। पुलिस आरोपी के खिलाफ उल्टा मुकदमा दर्ज कर रही है।