बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में बीतीरात को 53 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
गंगाशहर थाने के एएसआई महावीर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार अमरपुरा, भीनासर निवासी गणेशाराम मेघवाल (53) ने बीतीरात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महावीर प्रसाद ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक अपनी पत्नी की मौत के बाद से मानसिक रूप से परेशान था। मृतक के दो बेटियां व एक बेटा है, जिसमें बड़ी बेटी की उम्र 12 वर्ष है।