दो ट्रकों में टक्कर, केबिन में बैठा चालक  गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फँसा

0
बीकानेर बुलेटिन



मंगलवार सुबह लूणकरनसर में दो ट्रकों में टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक केबिन में बैठा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। दरअसल, दो ट्रक एक ही दिशा में चल रहे थे लेकिन आगे वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे वाला ट्रक आगे वाले ट्रक से भिड़ गया।

हादसा मंगलवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे नेशनल हाईवे 62- हंसेरा के पास हुआ। पीछे वाला ट्रक छोटा था, जो आगे वाले के ठीक पीछे चल रहा था। माना जा रहा है कि पशु आने से आगे वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था। इस टक्कर में तीन जने गंभीर घायल हो गए। तीनो घायल जलालाबाद, फाजिल्का पंजाब के निवासी हैं। ट्रक गुजरात से पंजाब फाजिल्का जा रहा था। इसमें रमन नामक ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। इसके अलावा एक ट्रक में बाप-बेटे साथ थे। दोनों को चोट आई है। इसमें बेटे नरेंद्र उम्र 30 साल और पिता रामकिशन पुत्र चांदीराम उम्र 60 साल पंजाब के रहने वाले हैं।

घटना की जानकारी मिलने के साथ ही ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिसे लूणकरणसर पुलिस के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, चालक हजारी सिंह , कांस्टेबल विकास मीणा व टाइगर फोर्स अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ आदि ने प्रयास करके बाहर निकाला। घायलों को मौके से एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*