बीकानेर। ससुराल से पीहर लौट रही विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करना व रुपए छीनकर ले जाने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है दरअसल , लूनकरणसर क्षेत्र की एक युवती पर उसके खेत पड़ौसी गलत नजरें रखते थे। जिससे परेशान होकर युवती के पिता युवती की शादी श्रीडूंगरगढ़ के एक गांव में कर दी। शादी के बाद भी आरोपियों ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा और उसे फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी से डरा – धमकाकर अपहरण कर लिया। जिसके बाद दो आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवती द्वारा अपने ससुराल से लेकर आये 1.64 लाख रुपए भी आरोपियों ने छीन लिये। पुलिस की मदद से युवती को ढूंढा गया तो युवती ने आपबीती अपने परिजनों को बताई । जिस पर युवती के पिता ने दो आरोपियों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
30 नवंबर को आरोपियों ने उसे फोन किया और धमकी दी कि उन्हें छोड़कर ससुराल कैसे चली गई। इस दौरान आरोपियों ने विवाहिता को फोटो – वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ससुराल से गहने व नकदी लेकर वापस पीहर आने को बोला। आरोपियों की धमकी से डरी – सहमी विवाहिता दो दिसंबर को अपने ससुराल से 1 लाख 64 हजार रुपए लेकर अपने पीहर आने के लिए रवाना हुई। पीडिता एक गांव पहुंची जहां आरोपी उसे अपनी बाइक पर बैठाकर अपहरण कर ले गए और दुष्कर्म किया। उसके बाद पिता ने तीन दिसंबर को पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए एक युवक पर शक जताया। जिस पर पुलिस उस युवक के खेत के पास पहुंची तो आरोपी विवाहिता को छोड़कर भाग गए और विवाहिता द्वारा अपने ससुराल से लाई नकदी भी छीनकर ले गए । विवाहिता ने अपने पिता को आपबीती और गुरुवार रात को पिता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया । जिसकी जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार कर रहे हैं।