बीकानेर। राजकार्य में बाधा डाल कर ग्राम विकास अधिकारी से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। यह कार्यवाही पुलिस थाना कोलायत द्वारा की गई। मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी बलवन्त कुमार (उनि) ने टीम का गठन कर आरोपियो की तलाश की। आरोपी डुंगरराम पुत्र टीकुराम जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी नोखड़ा, पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर से अनुसंधान किया जाकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।
बता दें कि दो दिन पहले ग्राम विकास अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर कलक्टर को ज्ञापन दिया और कार्यवाही नहीं करने की स्थिति में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी। आख़िरकार दबाव काम आया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे कार्यवाही की यह है पूरा मामला लक्ष्मण दान ग्राम विकास अधिकारी ने थाने में प्रकरण पंजीबद्ध करवाया की 05 तारीख़ को दिन में राजकार्य करने के दौरान नोखड़ा गाँव के कुछ व्यक्तियो द्वारा राजकार्य में बाधा डालकर मारपीट की। रिपोर्ट पर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।