बीकानेर। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा कालासर निवासी रिछपालसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपुत ने दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 10 दिसंबर को धोलेरा की राही में उसके भाई करणीसिंह को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से घायल हुए उसके भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।