बीकानेर। सातलेरा से बिग्गा के बीच हाइवे पर बीकानेर जा रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में एयू बैंक जा रहे थे उनकी पत्नी व बच्चा चोटिल हो गए है। रेलवे विभाग के सीताराम गोदारा सहित टीम शितलनगर की ओर जा रहे थे। गोदारा ने गरीब सेवा संस्थान के रामकिशन सहू को जानकारी दी। मौके पर सरपंच जसवीर सारण भी पहुंच गए व गाड़ी से तीनों सवारों को बाहर निकाला गया। संस्थान की एम्बुलेंस में तीनों को श्रीडूंगरगढ़ राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गाड़ी सवार मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन करके बीकानेर को लौट रहे थे। गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि पेड़ को उखाड़ कर गाड़ी ने पलटा खाया।