बीकानेर। चाय का ठेला चलाने वाले युवक के साथ कैंटीन संचालक ने मारपीट की, जिससे उसका हाथ टूट गया। सदर पुलिस के अनुसार, पीडि़त सुजानदेसर निवासी आकाश पुत्र श्यामसुंदर गहलोत ने बताया कि वह चाय का ठेला चलाता है। पीबीएम अस्पताल में आने वाले लोगों एवं कॉल पर बुलाने पर चाय देने जाता है। पीबीएम में ठेके पर कैंटीन सहीराम डेलू ने ले रखी है। उसने ट्रोमा सेंटर में चाय देने से मना किया। मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में महाराज एमआरआइ सेंटर में चाय देने जा रहा था, तब सहीराम, सोनू भुट्टा, बाबूलाल डेलू व तीन-चार अन्य ने मारपीट की। उसका हाथ तोड़ दिया। आरोपियों ने उसकी जेब से 3900 रुपए निकाल लिए। पीडि़त ने बताया कि आरोपी सहीराम ने मारपीट करने के बाद धमकाया। उसने कहा कि इस बार तो छोड़ रहा हूं, लेकिन अगली बार नहीं छोडूंगा। आरोपी उसे बार-बार धमका रहा था। मंगलवार को एमआरआई सेंटर जाते समय बीच रास्ते में रोककर पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।