सीकर में गैंगस्टर राजु ठेहट मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने ही शूटर्स को संसाधन उपलब्ध करवाए थें। पुलिस ने भिवाड़ी अलवर के सरजीत सिंह और नीमकाथाना के रहने वाले गुलझारी उर्फ जीएल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनो आरोपियों ने ही शूटर्स को संसाधन दिलवाये थे। मामले में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। पूर्व में पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें से तीन आरोपियों को जेसी करवा दिया गया था। वहीं पांच आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर भेजा गया है। पहले गिरफ्तार हो चुके गणेश शकील और राकेश को जेसी भेज दिया है तो विक्रम, मनीष, जतिन, सतीश, मुकेश चार दिन की पुलिस रिमांड पर है।
राजू ठेहट हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, हत्याकांड में अब तक 11 बदमाश हो चुके गिरफ्तार
December 14, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags