बोलेरो और बाइक की टक्कर में युवक की मौत

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नोखानागौर रोड पर बुधवार देर शाम को बोलेरो गाड़ी व बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नोखा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने पर बीकानेर रेफर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक नोखा के वार्ड 26 में इंद्रा कॉलोनी निवासी राजू (25) पुत्र मोडाराम नायक और मनोज (23) पुत्र भगवानाराम नायक दोनों बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहे थे। नागौर रोड पर भट्टड़ पेट्रोल पंप के पास बोलेरो व बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार राजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनोज गंभीर रुप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ भी अस्पताल में पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*