बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ में आज सुबह बिग्गा की तरफ से श्री डूंगरगढ़ आ रही मालगाडी के आगे कूद कर एक महिला ने अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह लगभग 9 बजे की की है मालगाडी जब श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से पहले रेलवे फाटक के पास पहुंची तब एक महिला ने अचानक आगे कूद कर जान दे दी। मृतक महिला का शव श्री डूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।