बीकानेर। दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई। यह हादसा हल्दीराम प्याऊ के पास हुआ। इस संबंध में मृतक के भाई ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार रतनगढ़ तहसील के लूणासर गांव निवासी कुबेरसिंह पुत्र पूरनसिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई नरेन्द्र सिंह 30 नवंबर को सुबह अपनी मारुति कार लेकर लूणासर जा रहा था। इस दौरान हल्दीराम प्याऊ के पास सामने से एक कार चालक ने तेज गति व गफलतपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई के चोटें लगी। अस्पताल में दौराने इलाज मृत्यु हो गई। पुलिस ने कार नंबर आरजे 07 सीडी 2929 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।