कनेक्शन काटने गए BKESL के कर्मचारियों की पिटाई

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में 13 जीबी पीएस विजयनगर हाल पटेल नगर बीकानेर निवासी अनमोलसिंह पुत्र हरपालसिंह ने नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । जिसकी जांच एएसआई बनवारी लाल कर रहे हैं । पुलिस के अनुसार , परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह बीकेईएसएल कंपनी बीकानेर अधीन जोन डी -6 एम.पी. कॉलोनी में गोविंद एंटर प्राइजेज कंपनी के मार्फत बिजली विभाग में सहायक अभियंता के निर्देशानुसार कार्य करता है।

30 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे वह तथा लाइन मैन कैलाश , हेल्पर विवेक के साथ गाड़ी नंबर आरजे 07 युए 1264 लेकर सहायक अभियंता व सहायक राजस्व अधिकारी के आदेशानुसार बिजली बिल बकाया कंजूमर की लिस्ट लेकर डीसी करने के लिए सर्वोदय बस्ती निवासी अजय सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत के घर पहुंचे । अजयसिंह से बकाया बिल जमा करवाने के लिए वार्ता करने तो बजरंगसिंह भाटी व अजयसिंह का लड़का व सात – आठ अन्य लोग भागकर आये तथा घेरकर उनके साथ मारपीट की तथा मोबाइल तोड़ दिए । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 143 , 323 , 341 , 440 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।

अवैध कनेक्शन भी है

बड़ी संख्या में सर्वोदय बस्ती सहित अनेक एरिया में अवैध कनेक्शन भी है। इन कनेक्शन को काटने पर भी क्षेत्र के लोग कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं। पिछले दिनों शहर के भीतरी क्षेत्र में भी लाइन बदलने का विरोध करते हुए क्षेत्र के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। कंपनी का आरोप है कि कंज्यूमर को बेहतर सर्विस देने के लिए लाइन बदली जा रही है लेकिन कई जगह लोग तैयार नहीं हो रहे। ये अफवाह फैलाई जा रही है कि लाइन बदलने से मीटर तेज चलेगा, जो वैज्ञानिक आधार पर गलत है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*