आग लगने से ढाणी समेत लाखों के सामान साथ नकदी हुई खाख, सो रही बालिका को बचाया गया

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के ग्राम पंचायत लखासर के गांव गजपुरा की रोही में मंगलवार शाम फिर एक किसान की ढाणी में आग लग गई। आग में घरेलू सामान सहित अनाज, कपड़े जलकर स्वाहा हो गए। भैरूसिंह राठौड़ के खेत में काश्तकार गजपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र मोहनराम मेघवाल अपने परिवार सहित ढाणी बनाकर रहता है। मंगलवार शाम दंपति खेत के कृषि कार्यों में व्यस्त थे तभी अचानक ढाणी में आग लग गई। ओमप्रकाश ने दौड़ कर ढाणी में सो रही बालिका को बचाया व पास ही बंधी बकरियों को बचाया। ओमप्रकाश भी आग की चपेट में आने से झुलस गया और एक बकरी अभी तक बेहोश है। किसान ने जीएसएस से लाइट मांग कर ट्यूबवेल से पानी चलाकर आग पर काबू पाया। परंतु तब तक ढाणी पूरी आग की चपेट में आ गई और ढाणी में रखा अनाज, आटा, घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। किसान ने बताया कि जेब मे एक हजार रूपए रखे थे जो जल गए है शेष एक रखड़ी और एक जोड़ी पायल जल गई है। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया है व प्रशासन से मदद करने की मांग करने के लिए बात कही।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*