नाल पुल पर अभी-अभी बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां एक ट्रक ने सवारी टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी में सवार नौ जने घायल हो गए और एक की मौत हो गई। घायल व मृतक चौखूंटी स्थित आचार्यों की बगेची के पास रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो कि एक परिवार के है। हादसे में पप्पू नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जिसमें मंजू (35), राजकुमार (48), कोजाराम (55), जेठी देवी (53), मोहनी देवी (64), पुष्पा देवी (50), गटू देवी (40), शारदा (39), मोहिनी (64) है। हादसे की सूचना पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। वहीं, एडिशनल एसपी अमित कुमार ने ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।
ट्रक और टैक्सी में ज़बरदस्त भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत, 9 लोग हुए घायल
December 22, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags