बीकानेर। युवती के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस संबंध में 19 वर्षीय युवती ने नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। युवती ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए आरोप लगाया है कि श्रीडूंगरगढ़ के बीगा बास निवासी अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की। उसके बाद आरोपी ने वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि वीडियो व फोटो को एडिट कर आरोपी ने वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 384, 354घ व 67, 67ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ कर रहे है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, वीडियो व फोटो को एडिट कर आरोपी ने वायरल किया, मामला दर्ज
December 22, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags