बज्जू पुलिस ने ट्रक रुकवाया, बॉर्डर इलाके में पहुंचे 50 पाक नागरिक, अटारी से किराए के ट्रक में सवार होकर....

0
बीकानेर बुलेटिन




पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर होने वाले अत्याचार से परेशान पचास से ज्यादा लाेग इन दिनों भारत में शरण लेने की कोशिश में है। ये सभी लोग पाकिस्तान से धार्मिक वीजा पर भारत आए हैं लेकिन अब वापस जाने के लिए तैयार नहीं है। बीकानेर में घूमते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा के प्रतिबंधित एरिया में पहुंच गए, जहां पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।

दरअसल, शुक्रवार को बज्जू पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी नागरिक क्षेत्र में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने एक ट्रक से इन सभी को हिरासत में लिया। थाने में पूछताछ के दौरान सभी का वीजा दिखाया गया। बाद में इन्हें बज्जू एरिया में अनाधिकृत तौर पर घूमने पर गिरफ्तार किया गया, पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

पुलिस के अनुसार पाकिस्तान के पचास नागरिक गुरुवार सुबह अटारी बार्डर पर पहुंचे वहां से एक किराए के ट्रक में बैठकर जोधपुर जा रहे थे। ये सभी बज्जू से निकल रहे थे। बज्जू विदेशी नागरिकों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने रोक लिया व पूछताछ की इन सभी के पास पाकिस्तान की नागरिकता व पांच साल का धार्मिक वीजा के प्रमाण पत्र मिले। इस ट्रक में पचास लोग सवार थे जिसमे अठारह पुरुष व अठारह महिलाएं तथा चौदह बच्चे शामिल थे।
सीओ खाजूवाला अरविन्द कड़वासरा ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक ट्रक में सवार पचास पाक नागरिक बज्जू क्षेत्र में पहुंचे इन सभी के पास वीजा पासपोर्ट थे इनसे सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जानकारी ले ली गई , गलत रास्ते से बज्जू प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे इनको एफ आर ओ ऑफिस जोधपुर जाना था।

सीओ खाजूवाला अरविन्द कड़वासरा ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक ट्रक में सवार पचास पाक नागरिक बज्जू क्षेत्र में पहुंचे इन सभी के पास वीजा पासपोर्ट थे इनसे सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जानकारी ले ली गई , गलत रास्ते से बज्जू प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे इनको एफ आर ओ ऑफिस जोधपुर जाना था।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*