वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर: माध्यमिक शिक्षा सेकंड ग्रेड टीचर के लिए आज होने वाला GK का पेपर निरस्त,बस

0
बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीनियर टीचर(माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का GK का पेपर लीक हो गया। इसके चलते शनिवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहली पारी में होने वाले सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान के एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है।


उधर, एक बस से 40-45 ऐसे युवकों को पकड़ा गया है, जिनके पास पेपर मिले हैं। इनके पास मिले पेपर से एग्जाम का कंटेंट मैच हुआ है। यह बस उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई। उदयपुर पुलिस आज इसका खुलासा कर सकती है।

पेपर स्थगित होने से कई छात्र भड़क गए। अजमेर में पुरानी मंडी स्कूल सेंटर पर हंगामा-नारेबाजी करने लगे। छात्रों ने अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा।

आज ग्रुप सी की परीक्षा थी। इसके तहत सुबह पहली पारी की परीक्षा 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। इसमें करीब 3.74 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे। सिर्फ ग्रुप सी के जीके का पेपर रद्द किया गया है। दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आज ये होने थे

24 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा स्थगित।

24 दिसंबर 2022 को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन यथावत किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*