बीकानेर । पति के खिलाफ दुष्कर्म और रिश्तेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है । पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका विवाह एक पहले सर्वोदय बस्ती निवासी युवक के साथ सिविल लाइन 38 नंबर कोठी के पास स्थित एक होटल में हुआ था । शादी के बाद उसके पति ने होटल में उससे शारीरिक संबंध बनाए । बाद में ससुराल ले जाने की बात पर टलमटौल करता रहा । इस बीच वह पीहर चली गई । कहे अनुसार कोर्ट में बयान देने के बावजूद पति उसे ससुराल नहीं लेकर गया ।
20 अगस्त को उसके पति , रिश्तेदार पीडिता के घर आए । आरोपियों ने कहा कि केस से बचने के लिए निकाह का षड्यंत्र रचा था । अब पति को तलाक चाहिए । आरोपियों में से एक ने 13 अक्टूबर को दोपहर दो बजे उसे पुलिस लाइन सर्किल बुलाया । मौके पर पति के साथ दो व्यक्ति भी मौजूद थे । आरोपियों ने कहा कि तलाक के कागजात पर साइन कर दो , नहीं तो जान से मार देंगे । आरोप है कि आरोपियों उससे अभद्र व्यवहार किया । परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।