फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लगने के मामले में एक गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लगने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में भरतपुर के नदबई के रहने वाले रोहिताश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल भरतपुर के नदबई निवासी रोहिताश कुमार ने फर्जी दस्तावेज से जीए के पद पर नौकरी ज्वाइन कर ली । सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ . दुर्गा टाक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया । प्रारंभिक जांच – पड़ताल में मामला सही पाए जाने पर रोहिताश को गिरफ्तार कर लिया गया , जिससे पूछताछ की जा रही है । ग़ौरतलब है कि करीब छह महीने पहले स्वास्थ्य विभाग में जीएनएम के रिक्त पदों की भर्ती हुई थी । गजनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रिक्त पद की सूचना पर आरोपी रोहितश ने फर्जी दस्तावेज पेश कर जीएनएम की नौकरी हथिया ली ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*