10 दिन में 19 ट्रक सीज, जारी रहेगा अभियान

0
बीकानेर बुलेटिन



सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने कर चोरी के आरोप में पिछले 10 दिन में कुल 19 ट्रक सीज किए हैं। इसमें 16 ट्रकों में मूंगफली और उसका दाना भरा हुआ था। उल्लेखनीय है कि अनाज मंडी में मूंगफली की बम्पर आवक शुरू होने के साथ ही उसकी कर चोरी का खेल भी शुरू हो चुका है। सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त देव कुमार ने बताया कि ट्रकों से मूंगफली और उसके दाने की कर चोरी किए जाने की भनक लगने के साथ ही फ्लाइंग अधिकारियों को मुस्तैद कर दिया था।

उन्होंने बताया कि पिछले दस दिन में कर चोरी का माल परिवहन करने के आरोप में कुल 19 ट्रकों को सीज किया है, इसमें 16 ट्रकों में मूंगफली और उसका दाना भरा हुआ था, जो दूसरे राज्यों में आपूर्ति करने से पहले ही उन्हें सीज कर लिया। अतिरिक्त आयुक्त देव कुमार ने बताया कि मूंगफली और उसके दाने के अलावा स्क्रैप, टू-व्हीलर तथा तिरपाल के एक-एक ट्रक को कर चोरी का माल परिवहन करने के आरोप में सीज किया है।

जारी रहेगा अभियान, मूंगफली पर विशेष नजर 
 सेल टैक्स डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त देव कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में मूंगफली की बंपर आवक के साथ ही देखने में आ रहा है कि कर चोरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो चुका है। उन्होंने बताया कि कर चोरी करने वालों पर विशेष नजर रखने के लिए फ्लाइंग ऑफिसर को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मूंगफली से भरे ट्रकों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 19 ट्रकों को सीज करने वाली टीम में उपायुक्त रामकुमार, सहायक आयुक्त सुनील रिणवा, सुखराम गोदारा, कुसुम चाहर तथा बहादुर सिंह का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*