बीकानेर। युवावर्ग के चहेते चेहरे एवं बजरंग दल के विभाग संयोजक दूर्गा सिंह शेखावत विवाह बंधन में बंध गए, दुर्गा सिंह एवं उनके छोटे भाई भगवान सिंह दोनो ही भाइयों ने बिना किसी प्रकार के दहेज एवं नकद भेंट लिए बिना विवाह की रस्मो को पूर्ण कर युवाओं को बहुत ही सुंदर और प्रेरित करने का संदेश दिया है, गणमान्य लोगों ने दोनों भाइयों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यो से स्वस्थ समाज की सरंचना बनती है आशा करते है कि युवा पीढ़ी इनसे प्रेरणा लेकर दहेज रूपी दानव के अंत के लिए आगे बढ़ेगी ।।
बजरंग दल के विभाग संयोजक दूर्गा सिंह शेखावत विवाह बंधन में बंधे
November 11, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags