बीकानेर। ट्रेन के चपेट में आने से नौजवान युवक की मौत हो गई। घटना आज सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे के आसपास मलकीसर रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर महाजन की तरफ होना बताया जा रहा है।
जहां युवक की दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। सूचना पर लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कपूरीसर निवासी बाबू खां के रूप में हुई। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मौके पर है। यह जानकारी टाईगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने दी।