प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए जहां उन्होंने रोजगार मेले में शिरकत की वही इससे पहले बीकानेर पहुंचने पर हेलीपैड पर उनका स्वागत किया गया।
जब मुख्यमंत्री का काफिला हेलीपैड से रोजगार मेले की ओर जा रहा था तब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री गहलोत को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। मुख्यमंत्री गहलोत का काफिला जब डूंगर कॉलेज से पंचशती सर्किल की ओर जा रहा था तब रास्ते में भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर जिला अध्यक्ष वेदव्यास के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काले झंडे फहराए। भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने जैसे ही काले झंडे लेकर विरोध किया तभी पुलिस ने उन्हें फौरन अपनी गिरफ्त में ले लिया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का अभी तक कोई फुटेज सामने नहीं आया है।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को अपनी गिरफ्त में लेकर जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना पहुंची। इस पूरे मामले में पुलिस ने भाजयुमो नेता वेद व्यास, मदन सोनी, ऋषि पारीक और दुष्यंत तंवर को गिरफ्तार कर लिया।