कार ने टैक्सी को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, छह जने घायल

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में कार ने टैक्सी को टक्कर मार दी , जिससे टैक्सी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कार व टैक्सी में सवार छह जने घायल हो गए । घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है । नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि हादसा सालासर टोल प्लाजा के पास हुआ । यहां एक कार चालक ने आगे चल रही टैक्सी को टक्कर मार दी , जिससे टैक्सी में सवार महेन्द्र पुत्र तुलछीराम , हरीसिंह पुत्र भंवरसिंह , रूपाराम पुत्र लालूराम एवं मनोज पुत्र रामचन्द्र मेघवाल सवार थे । वहीं कार में निशा 28 , लोकेन्द्र 10 , 1 प्रिया 8 एवं एक चालक था । हादसे में सभी लोग घायल हो गए । घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए , जहां महेन्द्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । वहीं शेष का उपचार किया जा रहा है । इस संबंध में मनोज की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । कार में सवार लोगों ने ली थी लिफ्ट जानकारी के अनुसार निशा , लोकेन्द्र व प्रिया बांगड़सर से आकर 860 सडक़ किनारे खड़े होकर बीकानेर आने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे । तभी एक कार आई , जिसे उन्होंने रुकवा कर लिफ्ट ली । यहां सालासर टोल प्लाजा के पास कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए आगे चल रही टैक्सी को टक्कर मार दी । हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया । हादसे का पता चलने पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*