शहर की सीवरेज सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। गली-मोहल्लों से मुख्य मार्गों और कॉलोनी क्षेत्रों तक जगह-जगह सीवरेज व चैंबर जाम पड़े है। चैंबर के ढक्कन से सीवरेज का पानी उफान पर है। सड़कों पर चौबीसों घंटे फैल रहे गंदे पानी से लोगों का सड़कों से निकलना दूभर बना हुआ है। दिपावली से पहले सीवरेज सफाई कार्य आदेश निरस्त करने के बाद से सीवरेज सफाई व्यवस्था अब तक पटरी पर नहीं आ सकी है। निगम में रोज ऑन लाइन व ऑफ लाइन करीब 70-80 शिकायतें मिल रही है। शिकायतों की तुलना में पचास फीसदी शिकायतों का भी निस्तारण नहीं हो पा रहा है। हालांकि निगम प्रशासन कोटेशन के माध्यम से सीवरेज सफाई का दावा कर रहा है, लेकिन निगम व भंडार में पहुंच रहे पार्षदों व आमजन की संख्या इन दावों की पोल खोल रही है।
पांच दिनों बाद भी निस्तारण नहीं
वार्ड के करीब दस स्थानों पर सीवरेज जाम की समस्या से परेशान पार्षद शांति लाल मोदी निगम व भंडार के कई चक्कर निकाल चुके है। मंगलवार शाम को भंडार परिसर पहुंचे पार्षद मोदी ने बताया कि पिछले पांच दिनों से सीवरेज सफाई की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार्डवासी ही नहीं आमजन भी परेशान हो रहे है। संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व संवेदक फर्म से जुड़े लोग न संतोषजनक जवाब भी नहीं दे रहे है।
कोई धणी -धोरी नहीं
सीवरेज जाम से पिछले बारह दिनों से शहरवासी परेशान है। कांग्रेस पार्षद जावेद पडि़हार के अनुसार आयुक्त सीवरेज सफाई कार्य को प्रयोगशाला बना चुके है। इसका खमियाजा शहर की जनता भुगत रही है। इस कार्य के कोटेशन को कभी निरस्त किया जा रहा है, कभी आवश्यक शर्तों को हटाकर फिर कोटेशन जारी किया जा रहा है। अनट्रेंड श्रमिकों के भरोसे सीवरेज सफाई व्यवस्था है। कोई मॉनिटरिंग नहीं है। भंडार से पूरे वाहन ही नहीं निकल रहे है। निगम के सीवरेज सफाई के दावे खोखले है। महापौर व भाजपा बोर्ड को आमजन को हो रही समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।
करोड़ों के संसाधन, नहीं मिल रहा फायदा
सीवरेज सफाई के लिए निगम के पास करोड़ो रुपए के संसाधन है। बताया जा रहा है कि इस कार्य के लिए सुपर सकर मशीनों सहित सक्शन व जेटिंग की सात तथा केवल सक्शन की 3 मशीनों सहित कुल दस मशीने है। निगम के कर्मचारियों के साथ कोटेशन के माध्यम से तीस सफाई श्रमिक लेने की बात भी कही जा रही है। तीन दर्जन कर्मचारियों व श्रमिकों के बाद भी शहरवासियों को सीवरेज जाम की समस्यममुक्ति नहीं मिल पा रही है।
घरों से निकलना दूभर
शहर में जगह-जगह जाम पड़ी सीवर लाइनों से लोगों का गली-मोहल्लों, सड़कों से निकलना दूभर बना हुआ है। पुरानी गिनानी क्षेत्र में झझू हाउस के पास मुख्य गली में सीवरेज चैंबर जाम होने से पानी सड़क एकत्र हो रखा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार कई बार नगर निगम को सीवरेज जाम की जानकारी देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। दीपावली से पहले से क्षेत्र में सीवरेज जाम की समस्या बनी हुई है।