गांजा तस्कर गिरफ्तार, साढ़े 7 किलो गांजे सहित साढ़े 4 लाख नगदी बरामद

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश पासवान के ऑपरेशन चक्रव्यूह में मादक पदार्थों के तस्कर लगातार फंस रहे हैं। अब रामपुरा बस्ती की गली नंबर 8 के चर्चित ठिकाने पर सब इंस्पेक्टर सुशीला मय पुलिस टीम ने धावा बोला है। गली नंबर आठ के खोखे पर लंबे समय से गांजे की पुड़िया बेची जाती थी। आईजी की स्पेशल टीम की सूचना पर पुलिस ने यहां दबिश दी। खोखे के अंदर पड़े कट्टों में सात किलो पांच सौ ग्राम गांजा मिला। गांजे की बिक्री के 10010 रूपए भी जब्त किए गए। आरोपी चुरू निवासी 35 वर्षीय पीर मोहम्मद पुत्र करीम बख्श को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा ताला लगे एक पीपे में 4 लाख 48 हजार 500 रूपए भी मिले। यह पैसे पांच सौ की 9 गड्डियों में थे। आरोपी से रूपयों के बारे में पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में एक बार रूपए 102 के तहत जब्त किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार गांजा तस्करी के इस ठिकाने का सरगना असरफ उर्फ गुंडा है। असरफ गिरफ्तार आरोपी पीर मोहम्मद का मामा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार असरफ घूमने के लिए बाहर गया बताते हैं। हालांकि वास्तव में वह बाहर गया है या फरार हो गया, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी एक एक ग्राम की पुड़िया में गांजा बेचते हैं। 


उल्लेखनीय है कि आईजी ओमप्रकाश पासवान के अभियान के तहत एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन, सीओ सिटी दीपचंद सहारण के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली उनि सुशीला मय टीम में एएसआई सुभाष यादव, हैड कांस्टेबल रामचंद्र, कांस्टेबल मनफूल, कांस्टेबल प्रहलाद व कांस्टेबल महेश चंद्र शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*