बीकानेर। जोधपुर डांगियावास थाना पुलिस और जिला विशेष टीम पूर्व ( डीएसटी ) ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार को सालवा कला में दबिश दी और दो युवकों को गिरफ्तार कर तीन अवैध पिस्तौल जब्त की । दोनों युवक बीकानेर से हथियार सप्लाई करने आए हुए थे । पुलिस उपायुक्त ( पूर्व ) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि बीकानेट का सक्रिय रूप से हथियार सप्लायर पवन सिहाग के डांगियावास में होने की सूचना मिली । डीएसटी के हेड कांस्टेबल ओमाराम की पुख्ता सूचना पर तलाश शुरू की गई । दोनों के सालवा कला में होने का पता लगा । थानाधिकारी कन्हैयालाल व डीएसटी प्रभारी एसआइ दिनेश डांगी के नेतृत्व में पुलिस ने सालवा कला में दबिश दी और हुलिए के आधार पर बीकानेर में देशनोक थानान्तर्गत पलाना निवासी पवन सिहाग ( 22 ) पुत्र नारायणराम जाट और नोखा थानान्तर्गत बिकासर निवासी कमलचंद ( 18 ) पुत्र पूनमराम नायक को हिरासत में लिया । तलाशी लेने पर इनके कब्जे से तीन पिस्तौल जब्त की गई । आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया । थानाधिकारी कन्हैयालाल का कहना है कि आरोपी पवन सिहाग हथियार का सक्रिय सप्लायर है । उसके खिलाफ बीकानेर में कई मामले दर्ज हैं । जब्त हथियारों के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है ।
दो युवक हथियार सप्लाई करते गिरफ्तार, तीन अवैध पिस्तौल जब्त
November 02, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags