बीकानेर.पिलानी। नकबजनी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में लूणकरनसर एसएचओ व एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को तो दबोच लिया लेकिन तीन बदमाश भागने में सफल हो गए।पुलिस के अनुसार लूणकरणसर पुलिस अधिकारी चन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में टीम नकबजनी के मामले में तीन अपराधियों का पीछा कर रही थीं। पुलिस टीम ने अपराधियों का पीछा करते हुए पिलानी के गांव छापड़ा में आकर आरोपियों की गाड़ी को घेर लिया। अपराधियों ने जान बचाने के लिए पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पुलिस अधिकारी चन्द्रजीत सिंह एवं चन्द्रपाल घायल हो गए। बाद में लूणकरणसर टीम ने गाडी चालक आरोपी वीरेन्द्र राजपूत निवासी झेरली को गिरफ्तार कर लिया। गाडी में सवार संदीप मील एवं अनिल धाणका निवासी झेरली मौके से भाग निकले। पुलिस के अनुसार लूणकरणसर पुलिस टीम वीरेन्द्र सिंह, संदीप एवं अनिल का एक नकबजनी के मामले में पीछा करते हुए थाना क्षेत्र के गांव छापड़ा पहुंची थीं।
दो दिन पहले गई थी पुलिस पिलानी
एसएचओ चन्द्रजीत सिंह ने बताया कि नकबजनों के बारे में पुख्ता सूचना मिलने पर मंगलवार टीम के साथ वहां गए थे। देररात को पीछा करते समय आरोपियों ने हमला कर दिया। इस संबंध में पिलानी थाने में भी मामला दर्ज किया गया। चारी व नकबनी की गैंग बना रखी है।
बडा हादसा टला
नकबजनों का लूणकरणसर एसएचओ टीम के साथ पीछा कर रहे थे। तब आरोपियों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, उन पर हमला कर दिया। गनीमत रही कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया दो जने भाग गए। पकड़े गए आरोपी व उसके साथियों ने लूणकरसनर, कालू, नोखा व सीकर सहित अन्य जगहों पर सुनारों की दुकानों में चोरी की वारदात की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।