बीकानेर, 25 नवम्बर। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा 28 एवं 29 नवम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मैदान में प्रस्तावित दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर अब 29 और 30 नवंबर को आयोजित होगा। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मेले की तिथि में आंशिक बदलाव किया गया है। इसके अनुसार दो दिवसीय मेला अब 28 और 29 नवंबर की बजाय 29 और 30 नवंबर को आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 29 नवम्बर को बीकानेर के प्रस्तावित कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है। गहलोत अब तीस नवंबर को बीकानेर आ सकते हैं। दरअसल, राज्य सरकार के निर्देश पर ही रोजगार मेले की डेट्स में भी संशोधन कर दिया गया है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेला अब 28 व 29 नवम्बर के बजाय 29 व 30 नवम्बर को होगा।
दरअसल, कांग्रेस में चल रही अंदरुनी कलह के बीच 29 नवम्बर को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंच रहे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री गहलोत की भी मीटिंग होगी। ऐसे में गहलोत 29 नवम्बर को बीकानेर नहीं आ सकते थे। अब इस कार्यक्रम की डेट्स में ही बदलाव कर दिया गया है। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर इस तारीख में फेरबदल किया गया है। कौशल, रोजगारव उद्यमिता विभाग के इस मेले में बड़ी संख्या में प्राइवेट कंपनियां बीकानेर आ रही है, जो बेरोजगारों को सीधे रोजगार उपलब्ध कराएगी। अब तक देशभर की चौबीस बड़ी कंपनियों ने बीकानेर रोजगार मेले में युवाओं का चयन करने का निर्णय किया है।