बीकानेर। कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप चारण ने पदभार संभालते ही रेलवे ग्राउंड डांडिया कार्यक्रम में हुई चाकूबाजी के मुख्य नामजद आरोपी को सलाखों की सैर शुरू करवा दी ।। दो दिन पूर्व रेलवे ग्राउंड मैं डांडिया कार्यक्रम के दौरान लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर गंगाशहर निवासी मधुसूदन नामक युवक के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से वार किया गया ।। घायल अभी PBM हॉस्पिटल में उपचाराधीन है । घायल के पिता ने समीर नाडसा, शाहरुख पठान,जुबेर पठान व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने आज मुख्य आरोपी समीर को डिटेन कर गहन अनुसंधान शुरु कर दिया है ।
डांडिया में चाकूबाजी का मुख्य आरोपी चारण के चक्रव्यूह में, गंगाशहर निवासी पर किया था हमला
October 03, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags