बीकानेर । सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो शेयर करने के मामले में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेसबुक पर फोटो मय हथियार पोस्ट कर रखी थी। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत नोखा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
इसी के तहत सामने आया कि अणखीसर निवासी राजूसिंह राजपूत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर हथियार के साथ फोटो डाल रखी थी। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।