भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर टीम ने सोमवार को जैसलमेर जिले के उपनिवेशन रामगढ़ के पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार कर लिया। शर्म की बात तो यह है कि आरोपी पटवारी करीब दस साल पहले भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है। न्यायालय भी उसे दोषी करार कर चुका है। आरोपी पटवारी फिलहाल जैसलमेर के रामगढ़-2 उपनिवेशन का पटवारी है। वह एक काश्तकार से उसकी जमीन खातेदारी में दर्ज करने की एवज में रिश्वत ले रहा था।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्रोई ने बताया कि परिवादी ने गत 26 सितम्बर को शिकायत दर्ज कराई कि वह रामगढ़ में आवंटित कृषि भूमि का खातेदारी में अंकन के लिए उपनिवेशन पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित से मिला। तब पटवारी ने 40 हजार रुपए की मांग की। सौदा 20 हजार में तय होने के बाद आरोपी पटवारी ने सोमवार सुबह यहां एमएन अस्पताल के पास बुलाया । एसीबी टीम शिकायत का सत्यापन पहले ही कर चुकी थी। सोमवार को ट्रैप की तैयारी कर परिवादी को विशेष रसायन लगे 20 हजार रुपए देकर पटवारी के पास भेजा। परिवादी ने पटवारी को रुपए देते ही एसीबी टीम को इशारा कर दिया। आरोपी ने परिवादी से रुपए लेकर अपनी शर्ट की जेब में रखे ही थे कि एसीबी की टीम ने दबोच लिया।
हाथों का रंग गुलाबी हो गया
एसीबी टीम ने आरोपी की जेब से रिश्वत में लिए 20 हजार रुपए बरामद कर लिए। आरोपी पटवारी के हाथ रसायन से धुलवाए, जिससे हाथों का रंग गुलाबी आ गया। यह कार्रवाई एसीबी के सीआई आनन्द मिश्रा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल बजरंग सिंह, नरेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह,कांस्टेबल अनिल कुमार, प्रेमाराम मेघवाल, हरिराम,भगवानाराम दास आदि ने की।
फील्ड में पोस्टिंग के साथ अतिरिक्त चार्ज
भ्रष्टाचार में दूसरी बार पकड़े गए आरोपी उपनिवेशन पटवारी के पास रामगढ़ का अतिरिक्त चार्ज भी है। जबकि राजकीय नियमों के अनुसार रिश्वत के आरोपी को फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जा सकती है। इसके बावजूद उपनिवेशन पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित को राज्य सरकार ने एक साथ दो पदों का भार सौंप रखा है। गोपाल राजपुरोहित वर्ष 2012 में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उस पर एक बार अदालत में आरोप साबित हो चुके हैं। उसे 24 जून को ही अदालत ने रिश्वत लेने के मामले में दोषी माना था। पटवारी गोपाल अपील में चला गया और सोमवार को एक बार फिर रिश्वत लेते पकड़ा गया।
आलीशान है मकान, बैंक खाते करेंगे चेक
एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ अभी जारी है। गोपाल सिंह का करणी नगर में आलीशान मकान है। मकान पर तलाशी ली जा रही है। आरोपी के बैंक खातों और लॉकर भी तलाशी ली जाएगी।